Menu
blogid : 2667 postid : 38

भारत हम सब का है, हम सब भारत के

वेब ज़िन्दगी
वेब ज़िन्दगी
  • 6 Posts
  • 194 Comments

                                 

कुछ दिनों पहले लोगों ने कहा मुंबई सबकी है ,यह शीर्षक भी उसी से मिलता जुलता है,लेख में कोई ऐसी बात भी नहीं है जो अभी तक किसी ने न लिखी हो,बहुत साधारण सी बातें हैं |हम सब हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई(और दूसरे धर्मो को मानने वाले) आपस में भाई हैं और अलग अलग धर्मों से सम्बन्ध रखते हुए भी एक हैं|कोई भी ताक़त भीतरी या बाहरी हमें अलग नहीं कर सकती है और यह हमारी ऐसी विशेषता है जो शायद ही किसी दूसरे देश में मिलती है|अब वह कौन लोग हैं जिनका मकसद हमें अलग अलग कर देना है,आप हमसे बेहतर जानते हैं की वह कौन लोग हैं जो हमें अलग अलग रखना चाहते हैं उसकी वजह भी साफ़ है ,उनके अपने लाभ हैं और उन्हें अपने लाभ के सिवा कुछ भी नहीं दिखता है|लोगों का ध्यान उन्हें मंहगाई और बेरोज़गारी जैसे मुद्दों से हटाना है|महंगाई तो इस तरह से मुंह फैलाये खड़ी है कि गरीबों को निगल जाने के लिए तैयार है|चुनाव आते है सरकारें बदलती हैं कोई भी दल चुनाव जीते हारना हमेशा जनता को ही होता है| बाहरी लोग जो हमें अलग रखना चाहते हैं वोह भी जगज़ाहिर हैं हमारा दुर्भाग्य है कि हमें ऐसे पडोसी देश मिले हैं| इन भीतरी और बहरी शक्तियों के सामने हमें एक जुट होकर खड़े होना है किसी के भी भड़काने में नहीं आना है| मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा चर्च यह हमारी इबादतगाहें हैं और हमको इनका सम्मान करना है| अयोध्या मुद्दे के बाद हम देशवासियों ने (इक्का दुक्का को छोड़कर) जिस तरह संयम का परिचय दिया वोह काबिले तारीफ़ है| हम में से कुछ एक थे(जागरण जंक्शन पर भी) जो परेशान हुए,और कुछ लोग अक्सर परेशान रहते हैं|कुछ हिन्दू भाइयों को शिकायत है कि उनके साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है तो कुछ मुसलमान भाई भी ऐसी शिकायत करते हैं|अगर यह मान भी लिया जाए कि सच है कि किसी के साथ सौतेला व्यवहार होता है(हालाँकि यह सच नहीं है)|तो क्या एक भाई दूसरे भाई के लिए थोडा सा त्याग नहीं कर सकता?अगर नहीं तो भगवान् राम का किरदार हमारे सामने है और हमें उससे सबक लेते हुए आपसी मेलजोल भाई चारे को वोह ऊँचाई देनी चाहिए कि एक दूसरे के लिए त्याग करते वक़्त सोचना न पड़े|आज समय नहीं है कि हम मंदिर मस्जिद के लिए आपस में लड़ें बल्कि समय है एक साथ खड़े होकर देश कि उन्नति में योगदान करने का,मंहगाई बेरोज़गारी भ्रष्टाचार के और देश के दुश्मनों के सामने एक साथ खड़े होने का और भारत को महाशक्ति बनाने का. जय हिंद जय भारत

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh